42+ Deshbhati Vachan | Republic Day Wishes | Quotes | देशभक्ति शायरी | बधाई सन्देश | Deshbhakti Wishes | Desh bhakti shayari 2 line | Republic Day 2024 | Republic Day 2024 Wishes & Quotes in Hindi
आज के इस आर्टिकल में आपको देशभक्ति से जुडी ऐसी शायरी पढ़ने मिलेगी जिससे आपके अंदर देशभक्ति की भावना दुगनी हो जायेगी। इन संदेशो को अपने दोस्तों ओर परिजनों को भेजकर इस पावन पर्व का जश्न मनाये। तो आइये शुरू है आज की पोस्ट।
Republic Day Wishes
देश पर कुर्बान हुवे अपना सब कुछ गवाया
आज़ादी के लिए ना जाने कितनो ने लहू बहाया।
गणत्रंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
इस तिरंगे ने हमको आज़ादी का मतलब बतलाया
कितने वीर शहीद हुवे तब जाकर ये पल है आया !
ना कोई भेदभाव हर किसी को माना अपना था
आजादी के मतवालों का आज़ादी ही सपना था।
भारत माँ के वीर सपूत जिन्होंने दिल से कसम है खायी
बेड़ियों में जकड़ी माँ को उसकी आज़ादी वापस दिलाई।
जिस आज़ादी की हवा में हम सास ले रहे है
इस आज़ादी के लिए जाने कितनो ने अपनी सासो की कुर्बानी दी।
मेरी जान हिन्दुस्तान मेरी पहचान हिन्दुस्तान
मेरा अभिमान हिन्दुस्तान और मेरी है शान हिन्दुस्तान।
गणत्रंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
वीरो ने शहादत दी देश को आज़ाद कराया
हिन्दुस्तान की मिटटी ने सदा उनका गुणगान है गाया।
शहीदो की चिताओ पर हर बरस मेले लग गए
वतन मर मंरने वालो का यही तो जूनून था।
हिन्दुतान की मिटटी ने वीरो को जन्म दिया
आज़ादी के लिए ना जाने कितनो ने बलिदान को अपना लिया।
Deshbhati Shayari Wishes
वतन की आबरू बचाने कफ़न बाँध के निकले थे
राह कठिन थी आज़ादी की फिर भी हसते हसते वतन पर मिट गए।
उन्हें नशा था आज़ादी का देश पर सब कुछ लुटा दिया
किसी ने माँ बाप को छोड़ा किसी ने सब कुछ लुटा दिया।
हिन्दुस्तान की मिटटी सदा वीरो गाथा गायेगी
आज़ादी का मतलब क्या है सदा सबको समझाती जायेगी।
एक नयी सुबह की आस में हमने ज्योति जलाई
जरा याद उन्हें भी कर लो जिन्होंने आज़ादी के लिए
अंधेरो कमरों में अपनी रात बितायी।
वतन पर मिटने वालो का जूनून भी कमाल था
ना मौत का खौफ ना ज़िन्दगी की तमन्ना एक ही लक्ष्य "आज़ादी "
देश की रक्षा में ना जाने कितनो ने प्राण गवाए
आओ याद उन्हें भी कर ले जो लौट के ना आये।
गणत्रंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
आज़ादी की पावन बेला पर हमने मन में ठाना है
दिलो में सदा उन्हें रखेंगे जिन्होंने देश को सबसे पहले माना है।
शहादत की कोई परिभाषा नहीं होती
ये एक जज्बा है जिसकी कीमत ज़िन्दगी है।
वतन के लिए मुहब्बत बोलने से नहीं दिखती
ये तो खून के कतरे कतरे मे मौजूद होती है।
कैसे कैसे वीर थे वो जो मातृभूमि पर मिट गए
गुलामी की जंजीरे तोड़ मौत से सामने भिड़ गए।
Deshbhakti Message
देश के खातिर जान लुटा दू ऐसा पल तो आये
जिस मिटटी के लिए जीए उसका फ़र्ज़ तो निभा जाए।
वीरो की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी हिन्दुस्तान की मिट्टी फिर से लहलहायेगी
जो लुटा गए अपना सब कुछ देश पर उन की गाथाये हमेशा याद आएँगी।
जान वतन पर लुटा गए कुछ ना समझा ना सोचा
आज़ादी उनका सपना था उनको भला कौन रोकता।
गणत्रंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
आओ इस पावन पर्व पर शहीदो की कुर्बानी याद करे
जिन्होंने दिया आज़ाद हिन्दुस्तान उनके लिए फर्याद करे।
आज़ादी एक रात में नहीं मिले मेरे भाइयो
ये एक लम्बा इंतज़ार था एक लम्बी लड़ाई थी।
जहा जाती धर्म की दिवार नहीं सब हिंदुस्तानी है
ऐसा देश है "भारत " मेरा जहा जय हिन्द सबकी जवानी है।
वो संगीत ही क्या जिसमे कोई राग ना हो
वो जवानी ही क्या जिसमे देशभक्ति की आग ना हो।
मेरा भारत महान है ये हमारी शान है
गर्व से कहते है हम,ये हमारा हिन्दुस्तान है।
जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी
शान देश की कम ना हो चाहे कैसी भी हो लड़ाई
एकजुट होकर सामना करेंगे चाहे कैसी घड़ी हो आयी।
जब जब देश पर संकट की घड़ी है आयी
देशभक्तो ने ख़ुशी ख़ुशी अपनी जान गवाई।
गणत्रंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
आओ झुक कर सलाम करे उन्हें जिन्होंने आज़ादी दिलाई
गुमनामी में रहकर भी देश की शान बढ़ाई।
आज़ादी का मतलब उन परिंदो से पूछो
जो उड़ना तो चाहते है पर पंख नहीं फैला सकते।
हिन्दुस्तान जहा कई धर्म कई बोलिया है
मुश्किल समय में जब मातृभूमि ने एक सर माँगा
हमने भर भर कर झोलिया दी है।
देश के खातिर अपना लहू बहाया है
मिटटी का कर्ज अदा किया क्या होती है देशभक्ति सबको ये बतलाया है।
जहा पग पग वीरता की खुशबू आती है
जहा पग पग बोली बदल जाती है
जहा अपना पन दिखता है सब में
ऐसी ही खुशियां तो सबको भाती है।
जहा प्रकृति भी अपने रंगो से करती है श्रृंगार
ऐसा देश है मेरा जिसे करते है दिलो जान से प्यार।
हिन्द के हम वासी है दिल में तिरंगा रखते है
उठे जो नापाक निगाहे हिन्द पर हम उसे मिटटी में मिलाने का जज़्बा रखते है।
जिस मिटटी में जन्मे हम वो हिन्दुस्तान की है
ये मिटटी नहीं है माँ है हमारी
ये ही तो हमारी पहचान है।
मेरे देश की मिटटी ने सबको ये बतलाया है
देशभक्ति से बड़ा कोई धर्म नहीं हमको ये सिखलाया है।
चलो वीरो की शहादत पर हम ये कसम खाये
वीरता के इस इतिहास को आने वाली पीड़ी तक पहुंचाए।
दोस्तों ये थी आज की पोस्ट जिसमे हम आपके लिए 42 + देशभक्ति शायरी और बधाई सन्देश लेकर आये उम्मीद करते है आपको ये सन्देश पसंद आये होंगे ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे फॉलो करे।
1 Comments
Happy Republic Day
ReplyDeleteShare Your Thought with Us