30 + Zindagi Shayari : ज़िन्दगी शायरी | 2 Line Zindagi Shayari In Hindi | Akeli Zindagi Shayari 2024

 Best 2 Line Zindagi Shayari - Zindagi Shayri Part-2, ज़िन्दगी बेस्ट शायरी 2024, 2 Line Shayari In Hindi,

हैल्लो दोस्तों Welcome, एक बार फिर आपके लिए 30 + ज़िन्दगी शायरी की कुछ खाश और तराशी हुवी शायरी लेकर आये है आप सब को सबसे पहले आने वाले साल 2024 की ढेर सारी शुभकामनाये,
साल 2024 में आपके सारे सपने पूरे हो, चलिए आइये पढ़ते है कुछ लाजवाब शायरी की किताब जो शायद कितनो के दिलो से जुडी हो पसंद आये तो शेयर जरूर करे ! 


30 + Zindagi Shayari




ज़िन्दगी की बिसात पर एक किरदार मेरा भी था,
बस फर्क इतना था मेरी बारी देर से आयी !

30 + Zindagi Shayari


साथ ऐसा हो जो जन्मो का बंधन जोड़ दे,
ऐसे रिश्तो का क्या करना जो आधे रास्ते छोड़ दे !

30 + Zindagi Shayari

तुफानो से क्या डरना वो तो आएंगे ही,
दम लहरों में नहीं पतवार में होना चाहिए !


धूप छाँव का किस्सा है कुछ तेरा कुछ मेरा हिस्सा है,
जो यादो से भी छूट गया कभी,ज़िन्दगी का फलसफा ही कुछ ऐसा है !

30 + Zindagi Shayari


कभी ज़िन्दगी ने रुलाया तो कभी हसाया है,
उनको क्या याद करे जिन्होंने रुसवा कर तड़पाया है !

30 + Zindagi Shayari


यादो की बारात में गमो के लेकर चल दिए,
कुछ ने साथ दिया कुछ ने बर्बाद किया !

2 Line Zindagi Shayari In Hindi


जीने की आस में जाने कितने पीछे छूट गई,
जब मंजिल मिली तो खुद को अकेला पाया !




ख़त्म हर किस्सा हर कहानी हो गयी
जब अपनी ज़िन्दगी ही बेगानी गई,
जिनसे उम्मीद लगाए बैठे थे
उनको ही हमसे आज परेशानी हो गयी !


आओ कुछ समय बिताये साथ में,
कुछ हमारी सुनो कुछ अपनी सुनाओ !






साथ देने का वादा मत कर क्योकि वादों का ऐतबार नहीं मुझे,
वो क्या जाने कीमत प्यार की,जिसकी फितरत ही बेवफाई है !

यादो का कारवा बहता चला गया,
जब जागे तो पता चला की जान गमो ने बचाई है !

एक हसीन शाम का इंतज़ार आज भी है,
जब आएगी वो सीने से लगा लेंगे उसे !

उमीदो का सफर यूँ ही चलता गया,
वो बदलते गए हम संभलते गए !

काश यादो का एक जहान होता,
हम भी सौदागर होते यादो के बाजार के !

मेरी हर साम तन्हा ही गुजर गयी,
उसके आने का आज भी इंतज़ार करता हु !


अपने गम को ढोना अपनी हसी को छुपाना,
मुश्किल नहीं है पर मजबूरी सब कराती है !


हम भी जीतेंगे कभी ये हौसला है,
हार कभी तो धोका दे ही देगी !


ऐ ज़िन्दगी मुसाफिर बन गया हु तेरा,
कोई तो मंजिल बता जहा रुक सकूँ !





कमाने में ज़िन्दगी गुजर गयी कब सुबह हुवी कब शाम पता ही नहीं चला,
ना सपने हुवे पुरे हुवे ना अपने ही अपने रहे !

Akeli Zindagi Shayari (ज़िन्दगी शायरी )


हर कोई मुझे जीने का तरीका बता गया,
जब ज़िन्दगी ही अपनी नहीं तो तरीको का क्या करना जनाब !


आना जाना लगा रहेगा,जहा आज मैं हु वहा कल कोई और होगा,
कितनी भी मिन्नत कर लो यारो आज का हीरा कल का सीसा होगा !


मैं खुद ही सवाल हु खुद ही जवाब हु
खोटा सिक्का नहीं मै बेमिसाल हू,
पूछना हो जो भी बेझिछक पूछो मुझसे
मैं कोई और नहीं ज़िन्दगी की किताब हूँ !


जब तक कमाते हो तब तक इज़्ज़त करेगा हर कोई,
पत्तो को सूखने के बाद पेड़ भी फेंक देता है !


मुलाकातों का दौर ख़त्म हो चूका है,तन्हाइयो ने पुकारा है मुझे,
मैं ज़िद भी करू कुछ पल रुकने की, जज़्बातो की आंधी ने रुलाया है मुझे !


अपनों के बारे में सोचते सोचते रह गए,
ये ज़िन्दगी है जनाब दुबारा नहीं मिलती !


वक़्त से पहले ही जवान हो गए,
ये मज़बूरिया है साहब उम्र नहीं देखती है !



ज़िन्दगी का एक उसूल है जो आपकी तारीफ़ करे उससे बच के रहे,
क्योकि मुँह के सामने बुराई करने वाले आपका भला चाहने वाले होते है !


मुस्कुरा के जीयो सब जलने लगेंगे,
क्योकि सबको आपकी तकलीफ से मतलब है !


मुस्कुराते चेहरे के पीछे का दर्द देखा है,
बेवजह कोई नहीं मुस्कुराता जनाब !


ना खुशियों का दामन मिला ना गमो का साया ,
ज़िन्दगी को जितना पड़ा कोई साथ नहीं आया !


अब न उसका इंतज़ार है ना ही कोई उम्मीद,
धोका देना ही तो है इस दुनिया की रीत !


ऐ ज़िन्दगी तूने इतना तो सीखा दिया,
किससे प्यार करना है और किससे व्यापार !


धुप की तपिश में वो मुरझा गयी,
उसे आदत ही नहीं रिश्ते निभाने की !


सच कहता हु ज़िन्दगी थक चूका हु ये मंजर देखकर,
कभी अपनों ने सताया कभी गैरो ने रुलाया !

Post a Comment

1 Comments

Share Your Thought with Us