35 + Akeli Zindagi Shayari Best : ज़िन्दगी शायरी - Zindagi Shayari - 2 Line Zindagi Shayari In Hindi

Akeli Zindagi Shayari Best : ज़िन्दगी शायरी - Zindagi Shayri Part - 2 , ज़िन्दगी बेस्ट शायरी 2024 - Zindagi Shayari - 2 Line Zindagi Shayari In Hindi - सैड शायरी - New Zindagi Shayari - Sad Zindagi Shayari


Hello दोस्तों,स्वागत है आपका आज के इस Article  में जिसमे हम आपके लिए 35 + Akeli Zindagi Shayari Best का एक नया कलेक्शन लेकर आए है, इस आर्टिकल में आप को ज़िन्दगी से रूबरू कराती शायरी का एकदम नया हिस्सा मिलेगा जो आपने पहले कभी ना देखा होगा ना पढ़ा होगा, शायरी एक जरिया है अपनी भावनाओ को कविता के माध्यम से व्यक्त करने का ,उम्मीद करते है आपको हमारी ये कोशिश पसंद आएगी अब समय न गवाते हुवे आज का आर्टिकल शुरू करते है,


Akeli Zindagi Shayari Best


ऐ ज़िन्दगी कुछ पल सुकून के मुझे भी दे दे,
थक चुका हु मै ज़िम्मेदारियों का बोझ उठाते उठाते !



ज़िन्दगी की चाहत में मैंने हर ख़ुशी लुटा दी,
जब थोड़ा मशहूर हुवे तो उसने मेरी हस्ती ही मिटा दी !



अपना है ना कोई आज,हर मंजिल दूर हो गयी,
इस कदर सितम किये उसने की ज़िन्दगी मजबूर हो गयी !



अहम् की ज़िन्दगी और वहम के सपने,
कुछ पल ही लेकर आते है !



ज़िन्दगी ने इतना मुझे आजमाया है,
इस कदर तन्हा है हम, ना अब साथ मेरे मेरा साया है !



गम ही गम है क्या सितम है ढाया,
ज़िन्दगी ने हमे इस कदर आजमाया,
अगर रो दू तो बुजदिल कहती है दुनिया,
चलता रहता हु दिल में गमो को छुपाया !


एक बात बता ऐ ज़िन्दगी क्यों इतना मुझे सताती है,
जब किसमत ही खुद लिख डाली मैंने,तो तू क्यों मुझे रुलाती है !



ना वक़्त का पता है ना मंजिल की तलाश 
गुमनाम है ज़िन्दगी ना किसी से कोई आश !



समय की रफ़्तार को कोई नहीं रोक पाया है,
ज़िन्दगी  हिस्सा है उसका आज समझ में आया है !



इस भीड़ भरी दुनिया में अब ना कोई प्यारा है,
ज़िन्दगी रूसवा हो गयी अब ना कोई सहारा है !



हम वो नहीं जो मामूली आंधी से डर जाए,
ज़िन्दगी मिली है बेशकीमती चलो कुछ ऐसा कर जाए !



आँधियो में सूखे पत्ते जरूर उड़ जाते है,
जिनके हौसलों में जान होती है वो ही अपनी पहचान बनाते है !



ज़िन्दगी ने मुझे अपनाया आजमाया हर सितम ढाया,
फिर भी मैंने ज़िन्दगी को गले लगाया !





कभी आँखों के आंसुओ ने दर्द बया नहीं किया,
जिसने भी नम देखी सोचा ख़ुशी के आंसू है !

 

अकेली ज़िन्दगी आज पल पल की मोहताज हो गयी,
किसी ने सही कहा आंसुओ का कोई मोल नहीं !


तन्हा सफर है ज़िन्दगी का यारो,
जहा साम ढले वही बसेरा है !



जाना तो सबको है एक दिन फिर क्यों न जश्न मनाएंगे,
जो पल बीत गया है अब उसको फिर कैसे वापस लाएंगे !





नजरो से बचके दुनिया की मैंने भी मुहब्बत कर ली,
ये जानते हुवे की वफ़ा से ज्यादा बेवफाई मिलती है !



एक परिंदे ने जिंदगी का असल मतलब बता दिया,
क्या है ज़िन्दगी की हकीकत उसने सीखा दिया !


आंसुवो का मोल वो क्या जाने ,जिसने मुझे पहचाना नहीं,
ज़िन्दगी जब बोझ बन गयी तब किसी ने जाना  नहीं !



ज़िन्दगी तन्हा हो गयी , हर रास्ता खो गया,
हर सपना पूरा होगा कल,ये सोच मै गहरी नींद सो गया !



ज़िन्दगी की हकीकत उससे पूछो यारो,
जिनकी ज़िन्दगी गमो का सबक बन गयी !



तन्हाई रुस्वाई गमो का फितूर है,
गम और ख़ुशी यही तो ज़िन्दगी का दस्तूर है !


एक अरसा हो गया है मुस्कुराये हुवे ,
ऐ ज़िन्दगी कुछ पल हँसी के दे दे !





ज़िम्मेदारी है ज़िन्दगी का एक ऐसा पड़ाव,
जिसे चाह कर भी नहीं छोड़ा जा सकता !



किसी का सहारा बन गया,किसी का दुलारा बन गया,
जब तक पैसा था खूब दोस्त यार रिस्तेदार थे,
जब बुरा समय आया तो मै बेसहारा बन गया !



खुशियों का पता बता दे ए ज़िन्दगी,
कही ऐसा ना हो मंजिल से पहले सफर ख़त्म हो जाएँ !
!


नाकाम कोशिस के बाद भी नहीं रुका हूँ
मै वो सख्श हु जो ज़िन्दगी के आगे नहीं झुका हूँ ,
जानता हु सफर लम्बा है मेरी मंजिल तक का
पाकर रहूँगा ज़िन्दगी तुझे मै, ये ज़िद मै भी ठान चुका हु !



 एक गजल एक गीत है ज़िन्दगी तेरी मेरी सच्ची प्रीत है ज़िन्दगी,
तोड़ न देना तू इन रिस्तो की डोर सच्ची प्रीत की गवाह है ये बंदगी !



मोहा माया सब व्यर्थ है ,ज़िन्दगी का मुझपे कर्ज है,
निभाऊँगा हर  जिम्मेदारी पूरी शिद्दत से 
क्योकि यही मेरी ज़िन्दगी का फ़र्ज़ है !



काश कुछ और समय मिल जाता ऐ ज़िदगी ,
बीता हुवा बचपन बहुत याद आने लगा है !



ए ज़िन्दगी एक अहसान कर मत सता अब इतना ,
कुछ तो खुशिया दे दे अब क्यों रुलाती है इतना !



एक तलाश है ज़िन्दगी,जो समय के साथ बहती है,
न कोई पड़ाव है इसका यही तो ये कहती है !



ज़िन्दगी का सफर बहुत सुहाना है ,जिसे खुशिया मिली वो खुश है,
जिसे दर्द मिले है उम्र भर,उसके लिए ये बहाना है !



काश ज़िन्दगी के वो पल लौट के आ जाए,
जिनमे न कोई फ़िक्र थी ना ही ज़िम्मेदारिया !


हमारी हर पोस्ट पढ़ने के लिए हमे फॉलो करे और अगर पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे ,धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments