Army Day 2 line Shayari : भारतीय सेना दिवस - Quotes, Wishes, Message - indian army day images

 भारतीय सेना दिवस 2024 - Army Day 2 line Shayari -army day quotes hindi - happy indian army day - 

Hello दोस्तों आप सभी को Indian Army Day की शुभकामनाये,हर साल आज के दिन 15 जनवरी को हमारे देश में इस दिन को आर्मी दिवस के रूप में मनाया जाता है ,चाहे कोई भी देश हो उसकी सेना उस देश की लाइफलाइन है क्योकि हम तब तक ही सुरक्षित है जब तक हमारी सीमाएं सुरक्षित है ऐसे में किसी देश की उन्नति में वह की सेना का बलिदान सर्वोच्च होता है क्योकि उन्ही की वजह से हमें इतनी आज़ादी मिलती है की हम सोच सकते है और कुछ भी कर सकते है। 
आज की इस पोस्ट में आपके लिए Army Day 2 line Shayari का Collection लेकर आये है हम उस देश के वासी है जहा देश सर्वोपरी है हमारी पहचान है आन मान शान है ये हमारा हिंदुस्तान है जब देश आज़ाद हुवा ना जाने कितनो ने हॅसते हॅसते जान दे दी और कुछ बलिदानी गुमनामी के अंधेरो में रह गए ये वो लोग थे जिनके अमूल्य देश प्रेम की भावना ने हमे एक आज़ाद देश दिया आज Indian Army Day के मौके पर आइये उन बलिदानियों को याद करे, आप भी इन खूबसूरत संदेशो को भेजकर अपने मन के भावो को बयान करे ! 


Army Day Wishes In Hindi


Deshbhakti shayari


जहा गीता का ज्ञान है वेदो की पहचान है 
उस देश के वासी है हम जिसका नाम हिन्दुस्तान है !

Deshbhakti shayari


वक्त ही वक्त का पहिया है, जिसके पार लगी हमारी नैया है ,
सलाम है उन रणबाकुरों को, जिनका बजता हिंदुस्तान में डंका है !


Deshbhakti shayari


गुमनामी में रहकर जिसने देश को आज़ादी दिलायी 
आओ सलाम करे उन्हें जिनके हिस्से में ये ख़ुशी न आयी !


Deshbhakti shayari


देश की शान है हमारी पहचान है 
गर्व से कहते है हम ये हमारा हिन्दुस्तान है !


Deshbhakti shayari


हर साज़ हर संगीत जहा सुनाई दे 
समझ जाना हिन्दुस्तान की मिटटी में खड़े हो !


Dashbhakti Shayari


देश मेरा जहा की बात निराली है
हर मौसम में छायी रहती हरयाली है 
लोग है सच्चे जहा के दुनिया माने 
हर रंग में होली और हर दिए में दीवाली है !


Dashbhakti Shayari


धर्म पथ पर ना जाने कितनो ने प्राण गवाए 
चलो याद कर ले उनको जिन्होंने आज़ादी के मांयने समझाए !

Dashbhakti Shayari

जैसे प्यास पानी मांगती है 
वैसे ही आज़ादी बलिदान !


शहीदों की चिताओ पर हर बरस लगे मेले,
लेकिन उम्मीद के दामन के वो ही जगमगाते चिराग थे !

Motivational Desh Bhakti Shayari


माँ भारती का सपना पूरा कर गए, अपने लहू से कर्ज अदा किया,
आओ याद करें उन्हें, जिन्होनें देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान दे दिया !


आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके सामने ये मुकाम आया था,
सरफ़रोसी की तमन्ना लिए, तिरंगे का मान बढ़ाया था !



दिल की हर साँस कर्जदार हो गई,
मेरे देश के वीरों को कोटि कोटि नमन !


मौसम आते रहेंगे, तिरंगा लहराएगा, 
मन हमेशा वीरो की गाथा गाएगा !


खुशबू बन के बहारो में आएंगे हम, हर दिल में अपनी जगह बनाएंगे हम,
हमको मरने का गम ना कभी था, फिर जन्म लेंगे तो हँसते - हँसते देश के
लिए मर जाएंगे हम !


क्यों ना हो गुमान हमे क्यों न हम इतराए।
जिसके लिए शहीद हुवे लाखो 
आओ मिलकर तिरंगा फहराएं !



हर इंसान जहा स्वतंत्र है जहा सबको बोलने की आज़ादी है 
कर्जदार है इस मिट्टी के हम यहाँ के जो हम वासी है !



देश की शान में चाहे कितने ही कशीदे पढ़ लो 
सच्ची देशभक्ति रोम रोम में बसी होती है !



 मिटटी का क़र्ज़ चुकाना है,एक ज़िम्मेदार नागरिक का फ़र्ज़ चुकाना है 
चाहे कितनी भी मुश्किलें आये राहो में,तिरंगे का क़र्ज़ चुकाना है !


प्रकृति करती जिसका श्रृंगार है ,हर मौसम जहा छायी रहती बहार है 
जहा डांट में भी छुपा अपनों का प्यार है,
ऐसा है देश मेरा जिसकी पहचान उसके संस्कार है !

Emotional Desh Bhakti Shayari

किसी ने देश के लिए जान दी, बिना ये सोचे कि उसके बाद उसके अपनों का क्या होगा,
वो लोग कुछ और जो देश के लिए जिए और देश के लिए मरे !

देश का हर बच्चा बच्चा ये इतिहास जानेगा 
आज़ादी के मोल को एक दिन वो पहचानेगा,
 ऐसे ही नहीं मर मिटे सैकड़ो इस तिरंगे पर 
देशभक्ति के मूल्य को वो भी एक दिन मानेगा !



देश की मिट्टी के कर्जदार हो गए  
किसी और के नहीं खुद की नज़रो में गुनेहगार हो गए 
चीख चीख कर कहती है मेरी देश की मिट्टी 
क्या हम खुद इतने समझदार हो गए !


देश से प्यार करने वाले एक अलग पहचान रखते है,
उन्हें याद दिलाने की जरुरत नहीं वो दिल में हिंदुस्तान रखते है !


आज हम आजादी की सास ले रहे हैं उन लोगों की वजह से,
जिन लोगो ने हमे ये आजादी अपनी जान दे कर दी है !



हम रात में सोए वो खून की होली खेले थे, 
दोस्तो आज़ादी इतनी सस्ती नहीं होती !


आज का समय कल का इतिहास होगा 
वीरो के बलिदानो का सदा गुणगान होगा !


वीरो की शहादत का बहुत गहरा इतिहास है 
जो कोई छीन नहीं सकता हमसे वो यादे हमारे पास है !


उम्मीद करते है आपको भारतीय सेना और अपने देश पर बनी ये Army Day 2 line Shayari पसंद आयी होगी ऐसी ही पोस्ट पाने के लिए हमे Follow जरूर करे ! 

Post a Comment

0 Comments