Best friend Shayari 2 line - Dosti Shayari : सच्ची दोस्ती शायरी - Dosti Shayari 2 Line - Dost, Friendship Shyari - Quotes - Meaasge
Hello दोस्तों ,उम्मीद करते है आप सब लोग स्वस्थ और मस्त होंगे,आज के इस Article में हम आपके लिए लाये है 40+ Dosti Shayari 2 Line का Collection, एकदम नयी और दिल को छू जाने वाली दोस्ती के ऊपर बनी शायरी,दोस्ती ज़िन्दगी का एक हसीन पल है एक सच्चा दोस्त अगर है तो ज़िन्दगी का मज़ा ही कुछ और है दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो खून का तो नहीं पर खून के रिश्तो से बढ़कर है एक सच्चा दोस्त आपका ज़िन्दगी भर साथ देता है जिससे ज़िन्दगी से सफर आसान और खूबसूरत हो जाता है आइये आज की इस पोस्ट को दोस्तों के नाम करते है और इसे शेयर कर अपने जज्बातो का लोहा मनवाते है तो पेश है आप सब के लिए दोस्ती शायरी का ये Collection
40+ Dosti Shayari 2 Line - सच्ची दोस्ती शायरी
बहुत दुवाओ से एक ऐसा फूल खिलता है
खुशनसीब है वो लोग जिन्हे सच्चा दोस्त मिलता है !
किस्मत बनाने वाला भी इम्तहान लेता है
सच्चा दोस्त भी खुदा नसीब वालो को देता है !
होने को तो हर कोई दोस्त हो जाए
मुसीबत मे साथ देने वाला सच्चा दोस्त कहलाये !
दोस्ती करने और निभाने में बहुत फर्क है
सच्ची दोस्ती समय और हालातो की मोहताज नहीं होती !
किसी ने सच कहा है दस बेगैरत दोस्तों से अच्छा
एक समझदार दोस्त है जो तुम्हे बर्बाद नहीं होने देगा !
जब ज़िन्दगी बहुत अकेली और परेशान थी
तब मुझे एक सहारा मिला शायद यही दोस्ती की पहचान थी !
Best Friend Shayari ( दोस्ती शायरी )
दिल से दुवा करता हूँ ऐ दोस्त
तेरी जैसी दोस्ती हर किसी को नसीब हो ,
चाहे कितनी भी दूरिया आ जाए बीच हमारे
पर तुम ही मेरे दिल के करीब हो !
दोस्ती एक नेक तोहफा है खुदा का
सच्चे दोस्त किस्मत से मिलते है !
हज़ार दोस्तों से अच्छा एक सच्चा दोस्त है
जो मुसीबत से हर समय बचा लेगा !
ज़िन्दगी की किताब मे दोस्ती एक हसीं पन्ना है
जो पूरी ज़िन्दगी याद आता रहेगा !
हर किसी से दोस्ती हो जाए ये जरुरी नहीं
दोस्ती एक त्याग है बिन बताये समझ जाने का !
दोस्ती मेरे दोस्त दिल से निभाएंगे
तू माने या न माने तुजपे अपनी जान लुटाएंगे !
प्यार और दोस्ती में सिर्फ इतना फर्क है
प्यार बेवफा हो सकता है पर दोस्त नहीं !
दोस्ती नयी शायरी (Friendship New Shayari )
न जाने किसकी नज़र लगी मेरा दोस्त चला गया दूर
हर मुश्किल से बचाया जिसने क्यों हो गया वो मजबूर !
मेरे दोस्त तेरी दोस्ती बेमिसाल है ,
तू मिला मुझे क्योकि मेरी किस्मत कमाल है,
ज़िन्दगी भर रहेगा साथ बना हमारा
ये दिल में एक उलझन एक सवाल है !
दोस्ती एक सवाल है एक जवाब है
दो दोस्तों के बीच का अहसास है ,
सह लेंगे हर दर्द अब चाहे कुछ भी हो
क्योकि तेर जैसा दोस्त मेरे पास है !
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती मुझपे अहसान बन गयी
तू दोस्त है मेरा ये मेरी पहचान बन गयी बन गयी !
दोस्ती लेबल देखकर नहीं होती
सच्ची दोस्ती में ऊँचा नीचा नहीं देखा जाता !
तेरी दोस्ती भी कमाल है मेरे यार ,
जख्म भी देती है और मरहम भी !
इस जमाने में एक दोस्त मिलना ऐसा है,
जैसे भीड़ में किसी अपने को ढूढ़ना !
तेरी दोस्ती जो मिली मुझे मेरे दोस्त
गम की हर घटा उड़ गयी
जो कल तक थी नाराज खुशिया मुझसे
वो रास्ता बदल मेरी ओर मुड़ गयी !
Emotional Friendship Shayari 2024
तेरी दोस्ती मुझे जान से प्यारी है
तू जान है इस दोस्ती की यही तो पहचान हमारी है !
ज़िन्दगी की किताब का एक हसीन पन्ना शुरू हो गया
तेरी दोस्ती जो मिल गयी अब कैसा गम !
बेवफा प्यार से बढ़कर दोस्ती निकली
जिसने ना हताश होने दिया ना ही बर्बाद !
दोस्ती बेसकीमती है
किसी के लिए हीरा तो किसी के लिए मोती है
जो दिल से निभाते है इस रिश्ते को
उनकी किस्मत कभी नहीं रोती है !
समझ का खेल है सारा कोई दोस्ती साथ देने के लिए करता है
और कोई फायदा उठाने के लिए !
बड़ी जालिम है दुनिया मेरे दोस्त
इसे मेरी दोस्ती से भी जलन होती है !
दोस्ती निभाने का तरीका बदलो,
ज़िन्दगी और दोस्ती दोनों हसीं हो जाएगी,
एक पैगाम दोस्ती के नाम आया है
एक ख़ुशी का झोका सुबह साम आया है,
वो समझ गया मुझे मुझसे भी बेहतर
ज़िन्दगी में मेरी एक दोस्त का सलाम आया है !
जोश जोश में ना जाने कितनो से पंगा ले लिया
जब होश में आये तो दोस्त बोला कोई नहीं अब ले ही लिया तो देख लेंगे !
राह दोस्ती की मुश्किल जरूर है
लेकिन मुकम्मल जहा पाने के लिए मुश्किलों को गले लगाना पढता है !
दोस्ती करो तो ऐसी बेमिसाल करो
एक पल के लिए दुशमन भी सोचे काश ये मेरा दोस्त होता !
जब जिंदगी उदाश और परेशान थी
फिर तुम जैसा एक दोस्त मिला
फिर तो पूरी बैंड बज गयी!
मुझे दोस्ती की कसम ना दे ए दोस्त
मै दोस्ती को खुदा मानता हूँ,
क्या मायने होते है दोस्ती के
ये मै अच्छे से जानता हूँ !
दोस्ती का लड्डू हमने भी खाया है,
तभी तो ऊपर वाले ने तुम जैसे दोस्त से मिलाया है !
वक़्त के साथ साथ दोस्ती के मायने भी बदल गए
एक दौर वो भी था जब दोस्ती बेशुमार थी !
दोस्तों उम्मीद करते है आपको दोस्ती के ऊपर बनी ये 40+ Dosti Shayari 2 Line पसंद आयी होगी !
0 Comments
Share Your Thought with Us