SSC GD Notification 2023 : एसएससी जीडी पदों पर भर्तियां की सौगात , 10वीं पास अभी अप्लाई करे

एसएससी जीडी पदों पर भर्तियां की सौगात , 10वीं पास अभी अप्लाई करे - Apply Now For SSC Gd - Govt Jobs - Army Jobs

अगर आपका भी सपना सेना में जाकर देश की सेवा करने का है तो ये खबर आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आयी है कर्मचारी चयन आयोग SSC ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में जीडी रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए है। यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है नौकरी के साथ देश सेवा करने का आइये जानते है कि किन किन पदों के लिए ये आवेदन मांगे गए है इन पदों के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ,पत्रत्रा मापदंड क्या है तो चलिए Article की शुरुवात करते है | 

SSC GD Notification


    एसएससी जीडी में कितनी रिक्तिया है 

    कर्मचारी चयन आयोग देश के युवाओ के लिए एक बार फिर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए रिक्तिया लेकर आया है आइये जानते है कि किन किन सशस्त्र पुलिस बलों में ये रिक्तिया आयी है सशस्त्र सीमा बल में 635भारत तिब्बत सीमा पुलिस 3189 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल 11025 असम राइफल्स 1490 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 3337 सीमा सुरक्षा बल  6174 और सचिवालय सुरक्षा बल में 296 रिक्तिया निकाली गयी है |

    नामांकन की  शुरुवाती व अंतिम तारीख क्या है 

    कर्मचारी चयन आयोग में जो भी उम्मीदवार नामांकन करना चाहते है वो 24 नवम्बर 2024 से आवेदन कर सकते है आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2024 है |

    केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कॉन्स्टेबल पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

    अगर आप कर्मचारी चयन आयोग में जरनल ड्यूटी के लिए आवेदन कर रहे है तो आप की मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वी पास होने चाहिए और साथ ही साथ आपकी आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए |

    SSC में कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन शुल्क 

    SSC जरनल ड्यूटी में सामान्य वर्ग और ओबीसी वालो उम्मीदवार को 100 रूपये का भुगतान करना है जो की ऑनलाइन,नेटबैंकिंग,इ चालान या फिर डेबिट कार्ड से करना होगा इसके अलावा एससी,एसटी श्रेणी से ताल्लुक रखने वाली महिला उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है| 

    SSC में कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करने का तरीका 

    • सबसे पहले आपको Staff Selection Commission की वेबसाइट में जाना होगा आप इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट वेबसाइट में पहुंच जायेगे|
    • यहाँ आपको ऊपर Apply बटन पर क्लिक करना है |
    • यहाँ जाकर आपको Constable -GD पर क्लिक करना है आवेदन के लिए आपको नामांकन करना होगा नामांकन करने के बाद आप अप्लाई करने योग्य हो जायेगे |
    • पुनः लॉगिन कर अपना आवेदन पत्र भरे जो भी डॉक्यूमेंटस जाए उन्हे सावधानी से UPLODE करे फिर आवेदन शुल्क जमा कर अप्लाई दे |

    SBI में 8 हजार 200  पदों के लिए आवेदन शुरू

    SSC में कॉन्स्टेबल पदों से जुड़े जरुरी सवाल जवाब - FAQ 

    Qus - SSC कांस्टेबल GD की भर्ती कब आएगी  ?
    Ans - SSC कांस्टेबल GD की भर्ती आ चुकी है | 

    Qus - SSC कांस्टेबल GD के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा ?
    Ans - SSC कांस्टेबल GD के लिए जनरल व ओबीसी को 100 रूपये शुल्क देना होगा अन्य वर्गों की              महिला आवेदक निःशुल्क आवेदन सकती है 

    Qus - आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ? 
    Ans - आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है | 


    Post a Comment

    0 Comments