SBI Clerk Latest Vacancy : पदों की संख्या - आवेदन का तरीका, पात्रता मापदंड की पूरी जानकारी

आवेदन का तरीका, पात्रता मापदंड की पूरी जानकारी - How To Apply - SBI Clerk Latest Vacancy - Sbi recruitment 2024  


Hello दोस्तों  आज के दौर में जॉब पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है हर कोई एक Secure जॉब चाहता है अगर आप बैंकिंग के छेत्र में अपना भविष्य बनाना चाह रहे है तो आज की ये पोस्ट आपके लिए किसी खुशबरी से कम नहीं है, भारतीय स्टेट बैंक ने देश भर में राज्य के अनुसार  क्लर्क पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसलिए आपको इस पोस्ट को बहुत ध्यान से और पूरा पढ़ना होगा,इस Article में हम आपको इन पदों  की पूरी जानकारी देंगे और साथ में आपको अप्लाई करने का तरीका भी बताएँगे।
SBI Clerk Latest Vacancy

SBI में 8 हजार 200  पदों के लिए आवेदन शुरू

भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क पदों के 8 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Notification 16 नवंबर को जारी कर दिया है आप अब 17 नवंबर 2023 से आवेदन कर सकते है। एसबीआइ क्लर्क भर्ती में निर्धारित योग्यता मापदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 


कौन उम्मीदवार पात्रता मानदंड को पूरे करते है आये जाने 

आवेदन से पहले आपको निम्नलिखत बिंदुवो पर खरा उतरना पड़ेगा आइये जानते है कोण उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते है।

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक हो ।
  • उम्मीदवार के पास  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। 
  • उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2023 को 20 वर्ष से  28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए । 
  • एससी, एसटी, ओबीसीआरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है 


महत्वपूर्ण बिंदु 

पद का नाम : क्लर्क 

आवेदन प्रारंभ तिथि : नवंबर 17-2023

आवेदन कब तक कर सकते है : दिसंबर 7-2023

कुल पद की संख्या : 8283

वेतन : 17900  रुपये से  47920  रुपये

आवेदन  का तरीका : Online 

परीक्षा का दिन : 5 6 11 और 12 जनवरी 2024 

Notification - रिक्त पदों का सीधा लिंक


 आवेदन शुल्क

अगर बात करे इन पदों के आवेदन शुल्क की तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस श्रेणि और ओबीसी उम्मीदवार को 750 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे। वही एसटी एससी व अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार निःशुल्कः आवेदन कर सकते है 

 एसएससी जीडी पदों पर भर्तियां की सौगात , 10वीं पास अभी अप्लाई करे 


आवेदन कैसे करे - How To Apply For SBI Clerk 

आइये अब जानते है की इन पदों के लिए अप्लाई कैसे करना है 
  • सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की  वेबसाइट पर जाना है ।
  • वहा ऊपर दाहिने साइड में Careers में क्लिक करे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ,बीच में एक पॉप अप खुलेगा उसे कट कर दे।
  • अब JOIN SBI टैब के ऊपर जाए उसी में दूसरे नंबर में Current Opening में क्लिक करे  
  • अब आप अप्लाई करने वाले लिंक में पहुंच चुके है इस लिंक पर क्लिक करे  
  • अगर आप पहली बार नामांकन कर रहे है तो आपको Click here for New Registration पर क्लिक कर साड़ी डिटेल भरनी होगी और सबमिट कर दे अब आपका Registration नंबर बन जाएगा फिर आप फॉर्म भरकर अप्लाई कर दे।
  • अब आप आवेदन शुल्क दे कर आवेदन पत्र डाउनलोड कर ले।

FAQ - भारतीय स्टेट बैंक से सम्बंधित सवाल जवाब 


QUS - क्या बैंक क्लर्क बनने के लिए डिग्री जरुरी है ?
ANS - जी है बैंक क्लर्क बनने के लिए स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है 

QUS - क्या एक उम्मीदवार बैंक क्लर्क के लिए दो राज्यों से आवेदन कर सकता है ?
ANS - जी नहीं स्टेट बैंक के क्लर्क पद का आवेदन उम्मीदवार केवल एक ही राज्य से कर सकता है 

QUS - SBI क्लर्क के लिए कितने साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है ? 
ANS - SBI क्लर्क के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम व अधिकतम आयु 1 अप्रैल 2023 को 20 वर्ष से  28 वर्ष होनी चाहिए 

Post a Comment

0 Comments