Breaking jobs News : Tnpsc में खुला नौकरी का पिटारा जल्द आवेदन करे | Latest Govt Jobs Update

Breaking jobs News : Tnpsc में खुला नौकरी का पिटारा जल्द आवेदन करे | Latest Govt Jobs Update | Govt Jobs | Tnpsc group 4 exam date 2024


Tnpsc  Latest Govt Jobs Update
 


Tnpsc ने ग्रुप 4 के लिए 6244 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज दिनाक 30 जनवरी 2024 से प्रारंभ कर दी है।  अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो Tnpsc की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है। २८ फरवरी को आवेदन की आखरी तारीख है अगर किसी कारण आपके आवेदन मे कोई त्रुटि हो जाती है तो आप इसे 4 से 6 मार्च के बीच सुधार सकते है तो आइये जानते है की कैसे आवेदन करे इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और कौन इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकता है। 

आइये जानते है परीक्षा का दिन और समय 

Tnpsc की ओर से परीक्षा का दिन और समय तय कर लिया है वर्ग 4 की यह परीक्षा दिनाक ९ जून को सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी यह परीक्षा ऑफलाइन तरीके से होगी। 

TNPSC JOB के लिए आवेदन का तरीका 

  • आवेदन करने के लिए आपको TNPSC की वेबसाइट मे जाना होगा आप इस लिंक के माध्यम से इसकी वेबसाइट में पहुंच जाएंगे। 

  • अब आप इस वेबसाइट में पहुंच चुके है अब यहाँ पर आपको TNPSC भर्ती 2024 के लिंक को खोलना है। 
  • अब आपके सामने जो भी डिटेल भरने के विकल्प आ रहे है उन्हें भर दे। 
  • सारी जानकारी भरने के बाद आवेदन को सबमिट कर दे और इस की 1 कॉपी डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख ले। 

TNPSC JOB के लिए आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए। 

Tnpsc में जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे है उनकी आयु 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए आरकछित वर्ग को सरकारी प्रावधाओ के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।  

TNPSC JOB के लिए आवेदन शुल्क कितना होगा। 

TNPSC जॉब के लिए उम्मीदवार को 150 रूपये पंजीकरण शुल्क के रूप में और 100 रूपये परीक्षा शुल्क के रूप में देने होंगे। जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से दे सकते है। 

Post a Comment

0 Comments