Best Happy New Year 2 Line Shayari (Happy New Year Wishes)- Happy New Year Quotes, Happy New Year Messages for 2024, Happy New Year Wishes In Hindi, Happy New Year Wishes For Friends, Short New Year Wishes, Happy New Year 2024 Images, New Year Best Shayari,happy new year in hindi, Greetings,
Hello दोस्तों ,आज की ये Post जिसमे हम आपके लिए लाये है Best 2 Line Happy New Year Shayari जो बहुत ख़ास है क्योकि हमारी ज़िन्दगी में कभी ना कभी ये पल जरूर आता है जब हमे खुशियां मनाने का मौका मिलता है अगर कोई पास है तो वो ख़ुशी हम उसे बता के जाहिर कर देते है और जब कोई दूर होता है तो हम अपनी भावनाओं को Message या बधाई संदेशो के माध्यम से बताते है ,आज की इस पोस्ट में आपको नए साल के खूबसूरत बधाई सन्देश मिलेंगे जिन्हे पढ़कर आपका मन खुश जाएगा ,आप इन लाजवाब संदेशो को अपने प्रियजनों,दोस्तों अपने करीबी लोगो को भेजकर उन्हें नए साल की शुभकामनाये दे सकते है ,
तो आइये शुरु करते है आज की ये शानदार पोस्ट जो आपको बहुत पसंद आने वाली है उससे पहले आपको व आपके परिवार को आगामी नववर्ष 2024 की ढेर सारी मंगलकामनाएं !
जो बीत गया उसे भूल जा,एक नया सूरज आने वाला है,
क्या याद करे उस पल को अब,जो कुछ पल में जाने वाला है !
नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ
फिर यादो का समां सजेगा,फिर बिछड़े मिल जायेगे,
जो छूट गए इस सफर में,वो याद बहुत आएंगे !
Happy New Year 2024
ये साल अब चला जाएगा,कुछ यादे साथ दे जाएगा,
कुछ जख्म मिले थे ताजा ताजा,कुछ में मरहम लगायेगा !
नववर्ष 2024 की मंगलकामनाये
विदाई का समय है आया ये साल अब जाएगा,
स्वागत करो आने वाले का,जो भर कर खुशियां लाएगा !
नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ
कुछ सपने कुछ अरमान,जो अधूरे रह गए इस साल में,
फिर आशा की सुबह होगी,पूरा करेंगे नए साल में !
साल 2024 की शुभकामनाएँ
जाने वाले साल ने बहुत कुछ सिखाया है,
जो पा ना सके इस साल,आने वाले साल का इरादा बनाया है !
नववर्ष 2024 की मंगलकामनाये
साल के बारह महीने,बारह महीनो का साल,
हर सपना पूरा हो आपका,खुदा करे कुछ ऐसा कमाल ,
Happy New Year 2024
सबसे पहले आपको नए साल की बधाई
सुख समृद्धि का मेला हो न पड़े गम की परछाई ,
नया साल मनमोहक मनभावन बनके आये
इतनी खुशियाँ मिले आपको की हर पल यादगार बन जाए !
Happy New Year 2024
हर सपना हर ख्वाइश पूरी हो जाए,
नया साल साथ में अपने भर भर कर खुशियां लाये !
ये साम भी कुछ पल में ढल जायेगी ,
एक नयी किरन के साथ में खुशिया लौट आएँगी,
खुशियों का फिर से पल लौट आया है,
नया साल सबके लिए कुछ न कुछ लाया है !
इस सफर में न जाने कितनो ने कुछ खोया कुछ पाया है,
खुशिया इतनी मिले आपको दूर चला जाए जो गमो का साया है !
दिल से आपको दुवा देते है हर तमन्ना पूरी हो जाए
आने वाला साल आपका आपकी ज़िन्दगी रोशन कर जाए !
Best 2 Line Happy New Year Shayari
वक़्त का पहिया घुमा है फिर नया साल आएगा,
क्यों याद करना उन पलो को अब सुख ही सुख पाएगा !
सब गमो को भूल कर कुछ नया कर दिखाना है,
हर सपना पूरा करेंगे ये आज मन ठाना है !
एक नई सुबह के सूरज के साथ नया साल है आया,
गमो को पीछे छोड़कर भर भर कर खुशियां लाया !
Happy New Year 2024
इस साल की नई बेला में सबको गले लगाए,
चलो नए साल का जश्न हम मिलकर मनाये !
Happy New Year 2024
कुछ पाया कुछ खोया इस साल ने कुछ सिखाया है,
नए साल के संकल्प ने सबको आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है,
क्या याद करे गुजरे पालो को जो यादे बनकर रह गयी,
चलो मनाये नए साल का जश्न जिसने आगे बढ़ने का हौसला दिलाया है !
Happy New Year 2024
दुनिया का दस्तूर निराला जो आया है वो जाएगा,
जिसने मन में ठान लिया वो सफलता का परचम लहराएगा !
Happy New Year 2024
रिस्ता यू ही बना रहे साथ कभी न छूटे,
बस दुवा है ऊपर वाले से कोई अपना हमसे न रूठे !
Happy New Year 2024
Happy New Year Message
ये साल भी चला गया अब कुछ यादे साथ दे जाएगा,
जो बिछड़ गया हमसे वो याद बहुत आएगा !
Happy New Year 2024
आशाओ का दीपक जलाएंगे ,नए साल का जश्न मनाएंगे,
न कोई गिला न शिकवा किसी से बस इसी खुशी में झूमते जाएंगे !
Happy New Year 2024
दिल की गहराईयो से,
आपको नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ !
साथ यु ही बना रहे ,ज़िन्दगी यु ही चलती रहे,
नए साल में आपको कामयाबी बेमिसाल मिलती रहे !
Happy New Year 2024
ना वक़्त की कमी हो ना हो गमो का पहरा,
नए साल में साथ आपका और भी हो जाए गहरा,
हर ख़ुशी आपकी चौखट पे अपना आशियाना बनाएगी,
नए साल के मौके पर ये घडी जरूर आएगी !
Happy New Year 2024
बस कुछ पल में ही अब नया साल आ जाएगा,
जो छूट गया था इस सफर में वो याद बहुत आएगा,
भूल का आगे बढ़ना ही दुनिया का दस्तूर है,
जो बीत गया है इसमें नए का क्या कसूर है !
2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ
ना उम्र की सीमा ना कोई बंधन होगा,
नए साल के मौके पर दिल में आपका अभिनन्दन होगा !
2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ
एक नयी सुबह एक नयी रोशनी,घर आँगन महका है,
हैप्पी न्यू ईयर बोलने से कहा किसी ने रोका है !
Happy New Year 2024
है समां आज तो इकरार का,दिल मगर है बेकरार रात से
न्यू ईयर बोल दो जल्दी दोस्तों,कही निकल न जाए ये मौका हाथ से !
नयी उमंग और नयी किरन हर तरफ उल्लास हो,
आने वाला साल आपका बहुत ही खाश हो,
हर सपना हर दुवा आपकी सारी हो जाए क़ुबूल,
जो भी गलती की थी पहले मत करना अब ऐसी भूल !
2 Comments
Happy new year
ReplyDeletesame to you
DeleteShare Your Thought with Us