Raksha Bandhan 2023 Date : Raksha Bandhan Kab Hai | Quotes | Happy Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2023 Date  | Raksha Bandhan  Quotes | When is Raksha Bandhan in 2023 | Happy Raksha Bandhan| Happy Raksha Bandhan | Best Wishes,


Happy Raksha Bandhan



रक्षा बंधन ( Raksha Bandhan ) एक प्राचीन भारतीय त्योहार, भाइयों और बहनों के बीच अनूठे बंधन का उत्सव है। वर्ष 2023 इस बंधन को मनाने का एक और अवसर लेकर आया है, आइए रक्षा बंधन के रीति-रिवाजों, महत्व और शुभ मुहूर्त के बारे में जानें।

रक्षाबंधन 2023 राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023 Muhurat)

भद्रा होने की वजह से इस साल रक्षाबंधन में दो तिथियों को मान्य किया जाएगा 

 -------------------------------------------------

30 अगस्त 2023 - रात 09.02 मिनट 

31 अगस्त 2023 - सुबह 07:05 

---------------------------------------------------


रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहन को कौन सा उपहार दे सकते है?

आप रक्षा बंधन पर बहन को उनकी पसंद के कपडे,मोबाइल ,चॉकलेट,लैपटॉप अपने बजट के हिसाब से दे सकते है


Awesome Rakhi Wishes 2023


अगर सूतक लग जाये  तो राखी का त्योहार ऐसे मनाएं 

गर सूतक के दौरान रक्षाबंधन का त्योहार मनाना हो। बहनें भाई की कलाई में राखी बांधें लेकिन तिलक,सिंदूर आरती न करें। 


Raksha Bandhan Quotes In Hindi


प्रेम का सार है, भाई बहन का त्यौहार है, 
रक्षाबंधन जैसा प्यार का पर्व, साल में आता एक बार है !


अपनी दुवाओ में तेरी ही ज़िक्र की है, 
भाई ही है वो जिसने तेरी फ़िक्र की है !


कैसा ये रिश्ता जो भगवान ने बनाया है, 
तुझे जो मैंने बहन के रूप में पाया है !


रक्षा के धागे से डोर से बंधी बहन की उम्मीद और भाई का वचन !


राखी की ये डोर मिलती है किस्मत से, 
जिसमें बहन की भाई के लिए अटूट श्रद्धा होती है !


भाई बहन के अटूट श्रद्धा और प्यार के पर्व रक्षाबंधन की शुभकामनाएं !


भाई या बहन जन्मों का ये बंधन, 
जिसे भगवान ने खुद अपने हाथों से रचाया है !


एक बहन की आँखों में आँसू नहीं देख सकता, 
मेरा भाई मेरे लिए दुनिया से है लड़ सकता !


विश्वास की डोर है, बंधी एक पतले धागे से, 
मेरे भाई को हर खुशी मिले यहीं बहन की दुवा है !


इस जग में एक अमूल्य रिश्ता भाई बहन का प्यार है !


प्यार के धागे से बनी ये राखी, 
कच्ची है राखी पर रिश्ता है पक्का !


भाई बहन का ये रिश्ता सबसे है सादा,
बहन बांधे राखी भाई करे वादा !


रेशम की डोरी से बने ये धागे
 कच्चे हैं मगर प्यार के हैं !


राखी के ये डोर कभी ना टुटने पाये,
मेरे भाई जो तू चाहे तेरी हर मुराद पूरी हो जाए !


मेरा भाई मेरी शान है मेरी जान है, 
मैं बहन हूं उसकी मुझे इस बात पर गुमान है !


राखी का ये बंधन खुद प्रकृति ने बनाया है, 
आज फिर से राखी का दिन आया है !


लाल पीले धागो से बनी ये डोरिया.
कहते हैं एक बहन ने भाई से अपनी सुरक्षा का वचन लिया है !


राखी का त्यौहार है आया, ख़ुशी हज़ार है लाया, 
भाई बहन खुश है कि राखी का त्यौहार  है आया !


राखी पर जो वचन दिया उसको हमेशा निभाऊंगा, 
मेरी प्यारी बहना तेरी खुशी के लिए हमेशा राखी पर मैं आऊंगा !


कच्चे धागे का ये रिश्ता कभी ना टूटे, 
मेरी प्यारी बहना तू मुझसे कभी ना रूठे !


आया राखी का त्यौहार खुशियाँ लाया हजार, 
भाई बहन की खुशियों का यही है सार !


राखी आई - राखी आई भैया राखी पर आ जाना, 
प्यारी बहना के लिए उपहार लाना !



Raksha Bandhan Quotes In English



The essence of love is the festival of brother and sister. 
The festival of love like Raksha Bandhan comes once in a year!


I have only mentioned you in my prayers, 
Brother is the one who has worried about you!


What kind of relationship that God has made, 
You whom I have found as a sister!


There is a thread of faith, tied with a thin thread, 
May my brother get every happiness, here is my sister's prayer!



This string of Rakhi is found by luck, 
in which sister has unwavering devotion for her brother!


This relationship of brother and sister is the most simple, 
Sister ties Rakhi, brother makes a promise!


May these strings of Rakhi never break, 
My brother, whatever you want, may all your wishes come true!



This bond of Rakhi has been created by nature itself. 
Today is the day of Rakhi again!


This thread made of red yellow thread. 
It is said that a sister has taken a promise of her protection from her brother.



The festival of Rakhi has come, brought thousands of happiness, 
Brothers and sisters are happy that the festival of Rakhi has come!


I will always keep the promise I made on Rakhi, 
My dear sister, I will always come on Rakhi for your happiness!


May this relation of raw thread never break, 
My dear sister, don't ever get angry with me!


The festival of Rakhi has come, brought thousands of happiness, 
This is the essence of the happiness of brother and sister!


Happy Raksha Bandhan, the festival of unbreakable devotion and love between brothers and sisters!


Post a Comment

0 Comments